For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जलभराव की समस्या होगी दूर : मेयर मदान

02:36 PM Jun 28, 2023 IST
जलभराव की समस्या होगी दूर   मेयर मदान
Advertisement

सोनीपत, 27 जून (हप्र)

Advertisement

मेयर निखिल मदान ने निगम अधिकारियों को साथ लेकर सामान्य अस्पताल के साथ बने पैदल पथ की सड़क धंसने की घटना का जायजा लिया। इसके अलावा बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव का निरीक्षण किया। बाद में अपने सामने ही जेसीबी मशीन व कर्मी लगाकर इनका समाधान कराया। मेयर मंगलवार सुबह सामान्य अस्पताल के सामने पहुंचे और अधिकारियों से सड़क धंसने के कारण जाने। अधिकारियों ने बताया कि सड़क के नीचे से गुजर रही हूडा विभाग की पुरानी सीवरेज लाइन के टूटने से यह समस्या पैदा हुई है।

इसके उपरांत मेयर मदान ने पूरी लाइन का महाराणा प्रताप चौक तक निरीक्षण किया और जेसीबी मंगवाकर सीवरेज लाइन को साफ करवाया गया। उन्होंने बताया कि ड्रेन 6 को जाने वाली सीवरेज लाइन में सेक्टर 15 की स्टॉर्म वाटर लाइन जुडी है, साथ ही सेक्टर 14 की स्टॉर्म वाटर लाइन को भी इससे जोड़ा जा रहा है। इसके बाद सेक्टर 14-15 में डाली गई स्टॉर्म वाटर लाइन के माध्यम से बारिश के पानी की निकासी की जाएगी। इस मौके पर नगर निगम कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, एसडीओ नरेंद्र कुमार, एसडीओ सुरेश लोहान, जेई परविंदर कुमार, जेई सचिन राठी, सफाई निरीक्षक साहब सिंह, हुडा विभाग से जेई रोहित कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement