रामगढ़ में पानी की निकासी की समस्या का होगा समाधान
पंचकूला, 21 जनवरी (हप्र)
राजस्व एवं आपदा मंत्री विपुल गोयल ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए 15 में से 13 मामलों का समाधान किया। दो मामलों में जांच के निर्देश देते हुए अगली मीटिंग में शामिल करने के आदेश दिए।
विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगे की बैठकों में सभी अधिकारी अपनी तैयारियों के साथ आएं। जिन शिकायतों के मामले न्यायालय में चल रहे हो उन्हें कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल ना किया जाए। राजस्व मंत्री ने गांव जोधपुर की जमीन के फर्जी तरीके से इंतकाल व रजिस्ट्री करवाने को लेकर आई शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त को मामले की विस्तार से जांच कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विपुल गोयल को अन्य शिकायत पर गांव रामगढ़ स्थित अनुसूचित जाति की बस्ती में सफाई व पानी की निकासी ना होने पर अधिकारियों ने बताया कि सैनिटेशन का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पानी की निकासी हेतु 35 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया। समस्या का अप्रैल माह तक स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। राजस्व मंत्री ने निगम आयुक्त को व्यक्तिगत स्तर पर इस कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए।
एक अन्य शिकायत का निवारण करते हुए सेक्टर-19 के फलाईओवर के साथ सीढ़ियां बनाने का कार्य भी अप्रैल माह तक पूरा करने को कहा। रायतन क्षेत्र के 80 गांवों में बिजली सप्लाई में सुधार करने के लिए बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए । कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव धामसू में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए राजस्व मंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जून माह तक पेयजल समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में गांव भैरों की सैर में अवैध कब्जे की ड्रोन के माध्यम से पैमाइश कर समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, पुलिस कमीशनर राकेश कुमार आर्य, उपायुक्त मोनिका गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
सेक्टर-20 स्थित पार्श्वनाथ सोसायटी को लेकर मामले का निपटारा करते हुए राजस्व मंत्री ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मामले में पार्श्वनाथ सोसायटी ने दूसरे बिल्डर से बिना अनुमति के कार्य करवाया, जिसके कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-18 निवासी प्रमोद कुमार की शिकायत पर राजस्व मंत्री ने बैठक की कार्रवाई मुख्य प्रशासक एचएसवीपी को भेजकर सेक्टर-4 के बूथ का नक्शा पास करने के निर्देश दिए।