मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गलियों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान

07:15 AM Jan 14, 2025 IST
सीवन में सोमवार को नगर पालिका में आमजन की समस्याएं सुनते विधायक देवेंद्र हंस

सीवन, 13 जनवरी (निस)
नगर पालिका में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान विधायक देवेंद्र हंस ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने गलियों की मरम्मत और निर्माण, जल निकासी, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग प्रमुख थीं। जन सुनवाई के दौरान गलियों की खराब स्थिति को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई।
इस संबंध में विधायक देवेंद्र हंस ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द गलियों के निर्माण और मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए। जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक देवेंद्र हंस ने कहा, क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। गलियों की समस्या एक गंभीर मुद्दा है और इसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। मैंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। क्षेत्र की जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य है और मैं इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। कार्यक्रम के दौरान कई नागरिकों ने अन्य समस्याएं भी रखीं, जैसे कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होना, कचरे का समय पर निपटान न होना और सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति। इन शिकायतों पर भी विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन मुद्दों का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि समस्याओं का निपटान शीघ्र हो सके। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और लोगों को समस्याओं से राहत मिलेगी। उनकी इस पहल से जनता के बीच विश्वास और उत्साह का माहौल बना। इस दौरान कई अधिकारी और सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे

Advertisement

Advertisement