For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर बैठे ई-मेल से होगा पीजीआई के पेंशनरों की समस्या का समाधान

10:59 AM Dec 13, 2024 IST
घर बैठे ई मेल से होगा पीजीआई के पेंशनरों की समस्या का समाधान
Advertisement

रोहतक, 12 दिसंबर (हप्र)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के पेंशनरों की सभी समस्याओं का समाधान ई-मेल के माध्यम से करने के आदेश जारी किए हैं। कुलपति ने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक के पेंशनर अब घर बैठे ही अपना लाइव सर्टिफिकेट भर सकते हैं। यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए बहुत बड़ी राहत है क्योंकि अब उन्हें इसके लिए विश्वविद्यालय में नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान के कई चिकित्सक व कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद विदेश या दूसरे प्रदेशों में चले जाते हैं। ऐसे में उन्हें पेंशन से संबंधित कोई समस्या होने पर या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने आदि कार्यों के लिए विश्वविद्यालय में आना पड़ता था, जिसके चलते कई बार उनकी पेंशन में देरी हो जाती थी। डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपना संपूर्ण जीवन संस्थान की सेवा में लगा दिया हो, उसे सेवानिवृत्ति के बाद इस प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी को लाइफ सर्टिफिकेट अन्य दस्तावेज व कोई और समस्या आती है तो वह पेंशन ब्रांच की ई-मेल आईडी pensionbranch@uhsr.ac.in पर मेल कर सकता है।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल आफ फाइनेंस, लेखाधिकारी और पेंशन ब्रांच के अधिकारी ई-मेल पर प्राप्त पेंशनर व फैमिली पेंशनर की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर उन्हें सूचित करेंगे। इस संबंध में संस्थान की सभी ब्रांचों के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय के कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस राजेश कुमार मनोचा ने बताया कि कुलपति के आदेशों पर विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा कि किसी भी पेंशनर को कोई समस्या न आए, और यदि कोई समस्या है तो उसका जल्द से जल्द तत्परता से समाधान करवाया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement