For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुमाला बांधने पर प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा

07:44 AM Sep 27, 2024 IST
दुमाला बांधने पर प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा
Advertisement

बरनाला, 26 सितंबर (निस)
जिले के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 7वीं के छात्र ने प्रिंसिपल पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। छात्र ने कहा कि प्रिंसिपल ने उसे कहा कि दुमाला क्यों बांधा हुआ है, इसे उतारकर जाओ।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन छात्र का कहना है कि उसे प्रिंसिपल ने दुमाला बांधने को लेकर पीटा। मारपीट में उसकी टांग के साथ होठों पर भी चोटें आई हैं। वहीं परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त प्रिंसिपल को तुरंत सस्पेंड किया जाए। बच्चे के अभिभावकों ने कहा कि सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल 3 माह से बच्चों को तंग कर रहा है।
वहीं बच्चे के समर्थन में धार्मिक संगठनों के सदस्य पक्ष में आ गए। उन्होंने कहा कि अगर लगाए गए आरोप सही हैं तो प्रिंसिपल को सस्पेंड किया जाए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मलिका रानी ने कहा कि मारपीट का मामला अभी उनके ध्यान में आया है। विभाग की तरफ से पूरे मामले की जांच की जाएगी। अगर कोई कसूरवार पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement