हिसार का विशेष रूप से जिक्र किया प्रधानमंत्री ने
बरवाला, 19 जनवरी (निस)
भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश के महापुरुषों से जुड़े संस्मरण सुनाकर उनकी याद ताजा कर दी। इसके अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रकाश डाला।
खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में हिसार का विशेष रूप से उल्लेख किया। जिला अध्यक्ष अशोक सैनी रविवार को पार्टीजनों के साथ बरवाला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 18 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुन रहे थे।
उनके साथ प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, संजीव रेवाड़ी, बरवाला मंडल अध्यक्ष मनोज संदूजा, सातरोड मंडल अध्यक्ष मनोज माइयड़, प्रवीण सैनी व सुखविंदर जाखड़ भी थे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों के कुछ अहम अंश भी सुनाए और उनसे जुड़ी बातें की।
इसके साथ ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं। जिला अध्यक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि कुछ दिन पहले ही स्टार्टअप इंडिया के नौ साल पूरे हुए हैं। हमारे देश में जितने स्टार्टअप नौ साल में बने हैं। उनमें से आधे से ज्यादा टियर टू और टियर थ्री शहरों से हैं।
जब यह सुनने को मिलता है कि अंबाला, हिसार, कांगड़ा, चेंगलपट्टू, बिलासपुर, ग्वालियर जैसे शहर स्टार्टअप के केंद्र बन रहे हैं, तो मन आनंद से भर जाता है।
नागालैंड जैसे राज्य में पिछले साल स्टार्टअप के पंजीकरण में दो सौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।