मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वस्तुओं के मूल्य बढ़ रहे, लेकिन नैतिक मूल्य घट रहे : यशोधरा

08:04 AM Mar 02, 2025 IST
हिसार में शनिवार को अणुव्रत समिति के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण। -हप्र

हिसार, 1 मार्च (हप्र)
अणुव्रत समिति हिसार द्वारा 77वां अणुव्रत स्थापना दिवस अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या शासनश्री साध्वी श्री यशोधरा व शासनश्री साध्वी श्री पशरमरति के सानिध्य में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विनोद जैन ने अणुव्रत गीत से की। साध्वी श्री यजुयशा व साध्वी श्री शांति प्रभा ने बताया कि 1 मार्च 1949 को अणुव्रत आंदोलन की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य और नींव हैं, इसलिए उनका हर प्रकार से मजबूत होना आवश्यक है। वे नैतिक रूप से मजबूत हों तथा नशे इत्यादि से दूर रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करके देश के अच्छे नागरिक बनें। साध्वी श्री यशोधरा ने अपने संदेश में कहा कि आज देश में मूल्यों का संकट है। केवल भौतिक मूल्यों का ही नहीं बल्कि नैतिक मूल्यों का भी है। यह विचित्र बात है कि अन्न, वस्त्र, सीमेंट आदि के मूल्य बढ़ रहे हैं और सत्य, सदाचार, सरलता आदि के मूल्य घट रहे हैं।

Advertisement

Advertisement