पंजाब में गन्ने का दाम 401 रुपये प्रति क्विंटल हुआ
05:50 AM Nov 26, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
Advertisement
पंजाब सरकार ने गन्ना उत्पादकों को राहत देते हुए गन्ने का दाम 391 रुपये से बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके बाद, पंजाब में गन्ने का भाव हरियाणा से अधिक हो गया है, जहां यह 400 रुपये प्रति क्विंटल है। अग्रणी किस्मों के लिए 401 रुपये और अन्य किस्मों के लिए 391 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। निजी मिलें 339.50 रुपये का भुगतान करेंगी, जबकि 61.50 रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार किसानों को देगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे गन्ना उत्पादकों के लिए तोहफा बताया और कहा कि अब पंजाब के किसानों को सबसे अच्छा मूल्य मिलेगा। किसान संगठनों ने गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की थी। इस सीज़न में 700 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का अनुमान है।
Advertisement
Advertisement