मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौनिहालों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन

08:28 AM Dec 22, 2024 IST
कैथल स्थित इंडस पब्िलक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेहमानों का सम्मान करते स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य।-हप्र

कैथल, 21 दिसंबर (हप्र)
इंडस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ़ कृष्ण लाल मिड्ढा रहे। इस अवसर पर कुलबीर सिंह सुरजेवाला, इंडस स्कूल की मेंटर बिमला सुरजेवाला, इंडस ग्रुप के डायरेक्टर सुभाष श्योराण, धर्मवीर सहारण तथा इंडस स्कूल कैथल के डायरेक्टर अभिषेक सहारण मौजूद रहे।
इस अवसर पर जूनियर टैलेंट शोकेस के तहत छोटे बच्चों ने गुब्बारों का नृत्य, द गोल्डन कनेक्शन, द वेस्टर्न ट्रेल और प्यार का सफर जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने सर्व धर्म वंदना, कठपुतली नृत्य, घूमर नृत्य आदि द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या तनु पूनिया ने विद्यालय की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। ओपन एयर थियेटर प्रोग्राम में महाराणा प्रताप के जीवन, उनके महान व्यक्तित्व, संघर्ष और उनकी मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण भावना को मंच पर प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वास्तव में यह एक उत्कृष्ट कार्यक्रम था। उन्होंने छात्रों को गुणात्मक एवं संस्कार युक्त शिक्षा की ओर उन्मुख होने की आवश्यकता पर बल दिया। इंडस ग्रुप के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। स्कूल की मेंटर बिमला सुरजेवाला ने कहा कि इस तरह की प्रस्तुति आज के समय में बहुत अनिवार्य है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रजापति, आईटी सैल प्रमुख बलविन्द्र जांगड़ा आदि भी
उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement