For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चेन्नई के आकाश में दिखी वायुसेना की ताकत

07:33 AM Oct 07, 2024 IST
चेन्नई के आकाश में दिखी वायुसेना की ताकत
- एएनआई
Advertisement

चेन्नई, 6 अक्तूबर (एजेंस)
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमानों ने स्थानीय मरीना के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां उपस्थित जनसमुदाय को रोमांच से भर दिया। हवाई प्रदर्शन में लगभग 72 विमानों ने भाग लिया, जिसे ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया जाएगा। सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत करीब 50 लड़ाकू विमानों ने एक साथ मिलकर आसमान में विभिन्न रंगों की चमक बिखेरी। डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30 और सारंग ने भी हवाई सलामी में हिस्सा लिया। सुखोई एसयू-30 ने भी अपने करतब दिखाए। देश का गौरव और स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक तेजस एवं हेलीकॉप्टर प्रचंड ने भी 21 साल के अंतराल के बाद चेन्नई में आयोजित हवाई प्रदर्शन में भाग लिया।
प्रदर्शन की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंधक को मुक्त कराने का एक मॉक अभियान प्रदर्शित किया। लाइटहाउस और चेन्नई बंदरगाह के बीच मरीना पर आयोजित 92वें भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के विभिन्न मंत्री उपस्थित रहे।

Advertisement

भारी भीड़, दो लोगों की मौत

एयर शो देखने के लिए एकत्र हुए हजारों लोगों को कार्यक्रम के बाद घर लौटने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सब जगह भारी भीड़ रही। सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान दो लोगाें की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement