जेल में जान देने वाले बंदी का रोहतक पीजीआई में होगा पोस्टमार्टम
पानीपत, 7 दिसंबर (हप्र)
सिवाह स्थित जिला जेल में सुसाइड करने वाले बंदी प्रिंस के शव को पोस्टमार्टम के लिये शुक्रवार को सिविल अस्पताल के शव गृह में लाया गया। शुक्रवार शाम तक भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। शव को शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिये खानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया और फिर खानपुर से भी प्रिंस के शव को पोस्टमार्टम के लिये रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। मृतक प्रिंस के शव का अब रविवार को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम होगा। मूलरूप से सोनीपत के गांव दुपेटा व हाल विकास नगर पानीपत निवासी प्रिंस ने सितंबर 2022 में अपने ही सगे भाई आनंद की कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी और प्रिंस अपने भाई के मर्डर केस में ही जेल में बंद था। जेल में बृहस्पतिवार रात को उसने चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। जेल में शुक्रवार को सुबह सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में लाया गया था।