मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा : जस्टिस चालिया

07:38 AM Sep 06, 2024 IST
गन्नौर के गांव चटिया औलिया में भाजपा नेता देवेंद्र कादियान का स्वागत करती महिलाएं। -हप्र

भिवानी, 5 सितंबर (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया गया। समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने बतौर मुख्य अतिथि और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव पवन कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। जिले के स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लबों के माध्यम से बच्चों को कानूनी जानकारी देने वाले सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जस्टिस चालिया ने कहा कि शिक्षक का स्थान माता पिता से ऊंचा होता है। उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य सविता घनघस की प्रशंसा की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, शिवकुमार तंवर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement