मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीबों को लेबर कॉपी के लिए देने पड़ते थे 10 हजार, अब चुकता होगा हिसाब

08:16 AM Oct 05, 2024 IST
उकलाना में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल का फूलमाला पहनाकर से स्वागत करते स्वर्णकार समाज के लोग। -निस

उकलाना मंडी, 4 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने कहा कि पिछले राज में हलके के गरीब लोगों को लेबर डिपार्टमेंट की कॉपी वेरीफाई करवाने के लिए 5 से 10 हजार रुपए की रिश्वत देनी पड़ती थी। तब जाकर लेबर की कॉपी वेरीफाई हो पाती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पास श्रम विभाग था और उसके बावजूद हलके के गरीब लोगों को कॉपी वेरीफाई करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी और दर-दर की ठोकर खानी पड़ती थी। जिस कारण मजदूर वर्ग भाजपा के खिलाफ हो चुका है और इस चुनाव में बदला लेने जा रहा है। नरेश सेलवाल ने कहा कि अब जनता को जागरूक होकर अपना एक एक वोट कांग्रेस को देकर विजयी बनाना है ताकि प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस की सरकार में उकलाना हल्के की हिस्सेदारी हो।

Advertisement

Advertisement