चुनाव की आहट को देखते हुए गऱीबों को बहकाया जा रहा : राजेंद्र बल्ला
करनाल,16 सितम्बर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने आज कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा व विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, प्रदेश में भाजपा व जजपा की सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। ये गठबंधन सरकार घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की हर घोषणा एक जुमला ही साबित हुई है लेकिन इस बार जनता सरकार के झांसे में आने वाली नहीं, प्रदेश की जनता इस जुमले बाज सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि अब सरकार एक लाख शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फ़्लैट व प्लाट देगी। जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हज़ार से कम है साथ ही सरकार ने कहा कि यह योजना फिलहाल पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार दावा करती है कि वह बिना किसी भेदभाव के काम करती है तो इन चार जिलों को छोडक़र अन्य के साथ क्यों भेदभाव किया गया। इस मौके पर सरदारा राम रायसन, शेर सिंह, सुल्तान सिंह, कर्म सिंह, राजकुमार, फते सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
सरकार अगर गरीबों की इतनी ही हितैषी है तो उसने ग्रामीण गरीबों की अनदेखी क्यों की है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह घोषणा भी चुनाव को लेकर की गई है जो मात्र एक जुमला ही साबित होगी। राजेंद्र बल्ला ने कहा कि ईडब्ल्यूएस परिवारों के लिए करनाल में बीपीएल परिवारों के लिए फ्लैट बनाए जाने थे। लेकिन, इन सभी स्कीमों को रद्द कर दिया गया।