For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

देश व समाज की तरक्की करना कांग्रेस की नीति : सैलजा

08:10 AM Jul 10, 2023 IST
देश व समाज की तरक्की करना कांग्रेस की नीति   सैलजा
जगाधरी क्षेत्र के भेड़थल गांव में रविवार को कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करती पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा। -निस
Advertisement

जगाधरी, 9 जुलाई (निस)
जगाधरी के गांव भेड़थल में शनिवार देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने जजपा छोड़कर आने वाले योगेश कुमार, डा. सुरेंद्र, सिमरत गिल, दीपचंद, अरूण जस्सल, धर्मसिंह, गगन जस्सल, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, पूर्व सरपंच अनिल वाल्मीकि को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की नीति सभी को साथ लेकर देश व समाज की तरक्की करना है।
कुमारी सैलजा ने सभी को पार्टी को और सशक्त बनाने के लिए जी-जान से जुटने की अपील की। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुज्जर, विधायक साढौरा रेनू बाला, विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान, पार्षद देवेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्क्ष सुधा भारद्वाज, पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, कांग्रेस के जिला काेऑर्डिनेटर श्यामसुंदर बतरा, पार्षद एवं पार्टी नेता देवेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, राजेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
‘बेटियों को अपमानित करने का काम कर रही सरकार’
करनाल (हप्र) : कुमारी सैलजा रविवार को करनाल पहुंची। साथ में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर व असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी विशेष रूप से मौजूद रहे। सेक्टर-9 में कांग्रेस नेता प्रदीप शर्मा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कुमारी सैलजा ने फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती में महिला प्रतिभागियों की चेस्ट कथित तौर पर पुरुष रेंजर्स द्वारा नापे जाने को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को अपमानित करने का काम कर रही है। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा सहित अन्य नेताओं ने कुमारी सैलजा व विधायक शमशेर सिंह गोगी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर रिसाल सिंह, इंद्रजीत सिंह गौराया, राजेंद्र बल्ला, मुनीश परवेज राणा, प्रमोद शर्मा, राजकिरण सहगल, दिनेश सैन, सूबे सिंह, सुरेश यूनिसपुर, ओमप्रकाश सलूजा, दीपक गंजोगरी, तजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×