For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्र और राज्य की नीति व नीयत ठीक, व्यवस्था में रहकर किया काम

07:17 AM Jul 07, 2024 IST
केंद्र और राज्य की नीति व नीयत ठीक  व्यवस्था में रहकर किया काम
पानीपत में शनिवार को सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 6 जुलाई (वाप्र)
विकास पंचायत एवं सहकारिता राज्य मंत्री महीपाल ढांडा ने शनिवार को गांव गांजबड़ व विकास नगर में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर 120 समस्याओं का मौके पर
निदान हुआ।
महीपाल ढांडा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीति और नीयत ठीक है। लोग खुले दरबार में खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान भी खुले दिल से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आश्वासन दिया कि व्यवस्था में रहकर कार्य किया जा रहा है और आधुनिक तकनीक के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जो भी समस्याएं आ रही है उन पर संज्ञान लिया जा रहा है। मंत्री महीपाल ढांडा के समक्ष विकास नगर की सोनम गर्ग ने कहा कि कुछ समय पहले उनके गोदाम में आग लगी थी। उनका सब कुछ नष्ट हो चुका है। कमाई का कोई साधन नहीं बचा है। उन्हें मुआवजा प्रदान करे सरकार। गली नंबर 24 के रमेश मृत्युंजय, राकेश, कैलाश, जगत ने गली में लंबे समय से बंद पड़े सीवरेज की समस्या से अवगत करवाया। इस अवसर पर गांजबड़ गांव के युवाओं ने मंत्री से अपील की कि उन्हें खेल किट उपलब्ध करवाई जाए। इसी गांव के तेजवीर ने बिजली के तार बदलने की मांग रखी। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों की इन समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। गांजबड़ के पिछड़ा वर्ग के लोगों ने चौपाल बनवाने की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांग को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर नहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, बिजली विभाग के एसडीओ नरेंद्र जागलान, एसडीओ पब्लिक हेल्त हरविंदर शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement