72 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी का दावे करने वाली पुलिस के 5 दिन बाद भी हाथ खाली
कैथल, 5 नवंबर (हप्र)
गांव मुंदड़ी में गत एक नवंबर की रात साहिल (17) नामक नाबालिग युवक की गोली मारकर रंजिशन हत्या करने के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पूंडरी पुलिस ने आरोपी को 72 घंटे में गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। आरपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को पीडि़त परिवार जिला सचिवालय पहुंचा, लेकिन सचिवालय में उन्हें न तो डीसी मिले और न ही एसपी। डीएसपी से फोन पर बात हुई तो वे भी बाहर थे। इसके बाद सभी ग्रामीण कपिल कमल कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ से मिले और मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। अमन, सोनू व राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने अभी तक न तो आरोपियों से हथियार बरामद किया है और न ही घटनास्थल से किसी प्रकार की सीसीटीवी फुटेज ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर पुलिस आरोपियों को मदद करने के लिए इस प्रकार का ढिलमुल रवैया अपना रही है। आरोपी घटना के अगले ही दिन घर के सामने पटाखे बजा रहे थे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें अभी तक सुरक्षा भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। केवल एक दिन डायल 112 की गाड़ी गांव में गश्त पर आई थी। इसके बाद उन्हें देखने कोई नहीं आया। भाजपा सरकार अगर सही में गरीबों के साथ खड़ी है तो उनकी मांग है कि जिन 4 लोगों के नाम पुलिस को दिए हैं, उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो। पीडि़त पक्ष ने कहा कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भीम आर्मी के नेतृत्व में 7 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन होगा।
नियमानुसार की जायेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
पूंडरी थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच स्वयं डीएसपी कर रहे हैं। नाजायज दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम जांच में जुटी : डीएसपी
डीएसपी ललित यादव ने कहा कि मामले की जांच के स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है। आज जब पीडि़त पक्ष मिलने के लिए सचिवालय में आये थे तो वह एक मामले की जांच के लिए कलायत गए थे।