दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने औचंदी बॉर्डर पर ही रोका
सोनीपत, 13 नवंबर (हप्र)
औचंदी बार्डर पर एचटी लाइन के विरोध में एक साल से चल रहे धरनास्थल पर एकत्रित किसानों ने बुधवार को दिल्ली के राजघाट के लिए कूच करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद अगले सप्ताह सरकार व पावर मिनिस्ट्री के साथ ही पावर ग्रिड के अधिकारियों से बैठक कराने की बात पर किसान मान गए लेकिन उनका धरना अभी जारी रहेगा। किसानों की मांग है कि उनकी जमीन, जो एचटी पोल व लाइन के कॉरिडोर में आ रही है, इसका मुआवजा सरकार उन्हें मार्केट रेट पर दे। आंदोलन में महिलाओं, बच्चों और मेवात से किसान नेताओं सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान किसान जब राजघाट की तरफ बढ़ने लगे तो उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से रोक दिया गया। इस दौरान किसानों ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया कि अगले सप्ताह वह सरकार व पावर मिनिस्ट्री के साथ ही पावरग्रिड के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक करवाएंगे। इसमें इस मसले पर चर्चा होगी, लेकिन किसानों ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अपने धरने को अभी जारी रखेंगे, भारतीय किसान कामगार अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष सतेंद्र लोहचब ने कहा कि यदि हल नहीं निकला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।