मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डंपर के तले कुचले मासूमों की मौत के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन

07:39 AM Dec 04, 2024 IST

बराड़ा (निस) : सोमवार को लापरवाही से चलाये जा रहे डंपर की चपेट में आकर तीन मासूमों की जान चले जाने के बाद मंगलवार को पुलिस प्रशासन हरकत में आया और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसा। इसकी कमान खुद डीएसपी सुरेश कुमार ने संभाली। दोसड़का चौक पर डीएसपी सुरेश कुमार, ट्रैफिक प्रभारी कर्मवीर सैनी और मुलाना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और आने वाले वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान ओवरलोड, बिना नंबर और ट्रिपल राइडिंग वाहनों के कुल 35 चालान किए गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने काफी फुर्ती दिखाई। डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैफिक प्रभारी कर्मवीर सैनी ने कहा कि अवैध वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर मुलाना थाना प्रभारी, रमेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement