मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में फहराया जीत का परचम : गौरव गौतम

08:30 AM Apr 19, 2025 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को खेल मंत्री गौरव गौतम ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हप्र)
गुड़गांव यूनिवर्सिटी के सेक्टर-51 स्थित कैंपस में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एसके तोमर समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने इस दौरान कहा कि हरियाणा खेलों की भूमि है। यहां के खिलाड़ियों ने देश विदेश में खेल क्षेत्र में परचम लहराया है। खिलाड़ियों को खेलों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया। मंत्री ने कहा कि युवाओं को ही देश को आगे लेकर जाना है। इसलिए उनका ऊर्जावान और साहसी होना जरूरी है।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो एस के तोमर ने कहा कि जीआई-पीकेएल अपनी तरह की पहली पहल है, जहां महिला एथलीट एशिया, यूरोप और अफ्रीका के वैश्विक प्रतिनिधित्व के साथ एक फ्रेंचाइजी आधारित लीग में पुरुष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
13 दिनों तक यह कबड्डी लीग चलेगी। पहले दिन पुरुष वर्ग के मैच हुए। जीयू के प्रवक्ता कपिल बंसल ने बताया कि पुरुष टीमों में मराठी वल्चर्स, भोजपुरी लेपर्ड्स, तेलुगु पैंथर्स, तमिल लायंस, पंजाबी टाइगर्स और हरियाणवी शार्क्स शामिल रहीं। महिलाओं के मैच 19 अप्रैल को शुरू होंगे। जिसमें मराठी फाल्कंस का पहला मुकाबला तेलुगु चीता से होगा।
महिला टीमों में मराठी फाल्कन्स, भोजपुरी तेंदुआ, तेलुगु चीता, तमिल शेरनी, पंजाबी बाघिन और हरियाणवी ईगल्स शामिल हैं। प्रत्येक दिन तीन हाई-वोल्टेज मैच होंगे। 28 अप्रैल को पुरुषों का सेमीफाइनल और 29 अप्रैल को महिलाओं का सेमीफाइनल होगा। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ग्रैंड फिनाले 30 अप्रैल को होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कबड्डी लीगखेल भावनाखेल मंत्री गौरव गौतमगुरुग्राम यूनिवर्सिटीजीआईपीकेएलदेश-विदेशमहिला कबड्डीसेक्टर-51हरियाणा खेल