मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश के खिलाड़ियों ने हमेशा बढ़ाया तिरंगे का मान : नायब

10:14 AM Nov 18, 2024 IST
गुरुग्राम में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बॉक्सर हेमंत सांगवान को बधाई देते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 17 नवंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका में यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले हेमंत सांगवान को रविवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने 2028 ओलंपिक सहित उनके भविष्य के प्रयासों के लिए निरंतर सफलता और उज्ज्वल खेल करिअर की कामना की।
गुरुग्राम में इस मौके पर हेमंत के कोच हितेश देशवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा लगातार खेल प्रतिभाओं का पावरहाउस रहा है। राज्य के एथलीट वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति, जिसका उद्देश्य प्रतिभा को पोषित करना और बढ़ावा देना है, अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय मॉडल बन गई है।
उन्हाेंने कहा कि हमारे एथलीट विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के एथलीटों ने हमेशा तिरंगे के सम्मान को बरकरार रखा है और मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनकी सफलता और बढ़ेगी। 2028 ओलंपिक जैसे आगामी आयोजनों के साथ, हमारे खिलाड़ी और अधिक पदक लाने के लिए तैयार हैं। मूल रूप से दादरी जिले के गांव खेड़ी बूरा के रहने वाले हेमंत सांगवान अभी झज्जर के राम नगर में रह रहे हैं।

Advertisement

21 को सहकारिता समारोह में आएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में होने वाले प्रदेश स्तरीय सहकारिता समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। समारोह में हरियाणा के लगभग दस हजार सहकार पुरुष व महिलाएं भाग लेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि लेजर वैली मैदान में इसके लिए विशाल पांडाल लगाया जाएगा। इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम बादशाहपुर अंकित कुमार चौकसे, नगराधीश आदित्य विक्रम, रोहित यादव मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement