For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू की खिलाड़ियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

07:55 AM Sep 18, 2024 IST
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू की खिलाड़ियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा
रामपुर बुशहर उपमंडल के किन्नू स्कूल की विजेता खिलाड़ी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ। -हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर, 17 सितंबर (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में संपन्न जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में रामपुर बुशहर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक नंदलाल ने इस शानदार उपलब्धि के लिए किन्नू स्कूल की छात्राओं को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में किन्नू स्कूल की दिव्यंका ने 45 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक, मोक्षिता ने 49 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, सहारा ने 53 किलो भार वर्ग में रजत पदक, स्वीटी ने 55 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक और जिसका ने 64 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। अंकों के आधार पर जिला शिमला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू प्रथम रही। किन्नू स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. प्रताप सिंह ने स्कूल के डीपी दुर्गा प्रसाद, शारीरिक शिक्षक राकेश खाची और समस्त स्कूल परिवार को इसका श्रेय देते हुए खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement