For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खिलाड़ियों ने चौके और छक्कों से बाउंड्री लगाकर हिट एंड रन का दिया संदेश

06:47 AM Jan 21, 2025 IST
खिलाड़ियों ने चौके और छक्कों से बाउंड्री लगाकर हिट एंड रन का दिया संदेश
भिवानी में सोमवार को टी-20 मुकाबले के बाद खिलाड़ी और खेल प्रेमी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 जनवरी (हप्र)
हिट एंड रन सड़क सुरक्षा अभियान, नशा मुक्ति भारत अभियान और राष्ट्रीय युवा महोत्सव पखवाड़े के तहत गांव अजीतपुर के खेल मैदान में विवेकानंद हाई स्कूल की टीम और ग्रीन इंडिया तथा ग्रीन वर्ल्ड के बीच एक रोमांचक टी-20 मुकाबला आयोजित किया गया। मैच का शुभारंभ चंद्र सरपंच और विद्यालय की संचालिका सावित्री यादव ने किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गांव के सरपंच चंद्र प्रकाश, विद्यालय की संचालिका सावित्री यादव और हिट एंड रन सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति भारत अभियान के संयोजक, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। मैच की शुरुआत ग्रीन इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ग्रीन वल्र्ड की टीम ने पारी के सातवें ओवर तक 50 रन का आंकड़ा पार किया। ग्रीन वल्र्ड के कप्तान दयानंद और मध्यक्रम के बल्लेबाज अशोक ने बेहतरीन पारी खेली, जिससे टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए।
117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन इंडिया की शुरुआत खराब रही और टीम के दोनों ओपनर पहले ही ओवर में आउट हो गए।
खिलाड़ी हर्षित की शानदार बल्लेबाजी ने टीम की उम्मीदें जीवित रखीं, और ग्रीन इंडिया ने 5 ओवर में ही 50 रन बना डाले। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के असफल होने के कारण टीम पर दबाव बढ़ गया। मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा, और ग्रीन इंडिया ने 2 विकेट से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया। हर्षित की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement