‘कबीरा खड़ा बाजार में’ नाटक का मंचन
06:39 AM Oct 15, 2024 IST
Advertisement
मंडी, 14 अक्तूबर (निस)
हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान व रंगमंडल और समकालीन आकार थिएटर नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा हर वर्ष की तरह राष्ट्रीय नाटय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय महोत्सव की प्रथम संध्या पर मशहूर लेखक भीष्म साहनी कृत कबीरा खड़ा बाजार में नाटक का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन सीमा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कपूर ने नाटक की सराहना की । इसके अतिरिक्त रंगमंच से जुड़े सभी कलाकार व गणमान्य व्यक्ति सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रो.वी.सी. अनुपमा सिंह, प्रो. रमेश रवि, राकेश कपूर, लतेश शर्मा, पुष्पराज पुष्पी, जयकुमार, चेतन कपूर, अनिल महंत व दक्षा उपाध्याय के अतिरिक्त स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement