For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘अंधेर नगरी’ नाटक ने किया राजनीति पर करारा व्यंग्य

09:40 AM Mar 30, 2024 IST
‘अंधेर नगरी’ नाटक ने किया राजनीति पर करारा व्यंग्य
रेवाड़ी में शुक्रवार को नाटक का मंचन करते कलाकार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 29 मार्च (हप्र)
शहर की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था भरतमुनि कला केंद्र द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर शहर के बाल भवन में आयोजित तीन दिवसीय हास्य नाट्य उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को राजनीति व भ्रष्टाचार पर आधारित ‘अंधेर नगरीÓ नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, विशिष्टातिथि युवा कौशल विभाग के सांस्कृतिक अधिकारी अनिल कौशिक व सैनिक स्कूल के निदेशक मेजर अविनाश थे। अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी मास्टर विजय शर्मा ने की। संस्था प्रधान मदन डागर ने कहा कि रंगोत्सव पर रोहतक के सप्तक थिएटर ग्रुप द्वारा मंचित भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखे गए नाटक का निर्देशन और पुनर्लेखन विश्व दीपक त्रिखा ने किया। नाटक में उस समय के समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर करारा व्यंग्य किया गया है। मंच संचालन कवि सुधीर यादव ने किया। मुख्यातिथि वंदना पोपली ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया।
इस मौके पर संस्था के सचिव डा. अंकुर खेर, नवीन पोपली, प्रवक्ता ज्योत्सना यादव, मुकेश यादव, रमेश वशिष्ठ, अभिषेक सैनी, नवीन भारद्वाज, मनोज, सन्नी, हिमानी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement