वीर सावरकर विचार मंच का लगाया पौधा बना अक्षय वट
तरुण जैन/हप्र
रेवाड़ी, 16 फरवरी
सामाजिक संगठन वीर सावरकर विचार मंच की ओर से मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में 9 वर्ष पूर्व लगाया गया पौधा आज अक्षय वट का रूप ले चुका है। इस पौधे को लगाने वाले मंच के सदस्य रविवार को इस अक्षय वट के नीचे खड़े हुए तो वे बेहद प्रफुल्लित दिखाई दिये। मंच के संस्थापक व प्रमुख सनातन धर्मी श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने कहा कि मंच के सदस्यों व पर्यावरण प्रेमियों ने नगर के बाल भवन में एक अगस्त 2016 को अक्षय वट का पौधा लगाया था। इसकी लगातार देखभाल व संरक्षण का नतीजा यह हुआ कि आज यह अक्षय वट 25 फीट ऊंचा विशालकाय रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि आज पौधा रोपित करने वाले मंच के सदस्य डॉ. गजेंद्र यादव, डॉ. रमेश यादव, डॉ. पवन गोयल, डॉ. नरेंद्र यादव, डॉ. राजेश गोयल, मंच के प्रचार मंत्री सुरेश कुमार जाजोरिया, समाजसेवी हेमंत सिंहल, वैभव शर्मा बाल भवन पहुंचे और अक्षय वट की पूजन परिक्रमा की। वे अपने हाथों में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का चित्र भी लिये हुए थे।