For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक साल में भी पटरी पर नहीं आई 24 घंटे पेजयल आपूर्ति की योजना

07:41 AM Jul 05, 2025 IST
एक साल में भी पटरी पर नहीं आई 24 घंटे पेजयल आपूर्ति की योजना
Advertisement

उनभ अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा, 4 जुलाई
11 महीने बीतने के बाद भी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मनीमाजरा में करीब 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई 24x7 जलापूर्ति परियोजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है जिससे यहां की करीब एक लाख आबादी प्रभावित हो रही है। बीते वर्ष गत चार अगस्त को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चंडीगढ़ के मनीमाजरा में करीब 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई 24x7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया था। इस परियोजना के तहत 855 एकड़ में फैले मनीमाजरा में 22 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन से चौबीसों घंटे पानी देने का दावा किया गया था। लेकिन परियोजना के शुरू होने के 11 माह बीतने के बाद भी मनीमाजरा के लोग 24 घंटे पानी की आपूर्ति को तरस रहे हैं। पेयजल की आपूर्ति मनीमाजरा में इस समय सुबह व शाम को ही आ रही है। इसमें भी पानी का प्रेशर कई इलाकों में बेहद कम है जिसके कारण पानी ऊपरी मंजिलों पर नहीं चढ़ पाता। इसके लिए लोगों को मोटरें लगानी पड़ती हैं। इसके अलावा कई इलाकों में पानी अभी भी दूषित आ रहा है जिससे लोग बिमार हो रहे हैं। दोपहर को भी पानी नहीं आता। मनीमाजरा रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोएिशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि लोगों को सबसे आधुनिक फिल्टर प्लांट से चौबीसों घंटे फिल्टर पानी मुहैया कराने की शुरुआत हो रही है। चंचल ने कहा कि यह दावे जुमले साबित हो रहे हैं। मनीमाजरा व्यपार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि उद्घाटन के समय भाषण में योजना के शुरू होने पर पानी के लिए किसी टैंकर की ज़रूरत नहीं होगी, पहली मंजिल हो या चौथी पानी प्रेशर से चढ़ेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि योजना शुरू होने के बाद पानी तो 24 घंटे नहीं आ रहा लेकिन पानी के बिल जरूर भारी भरकम आ रहे हैं।

Advertisement

''मनीमाजरा पब्लिक हैल्थ विभाग के एसडीओ ने बताया कि सुबह व शाम को पानी की आपूर्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई आने वाले दिनों में बढ़ जायेगी और प्रेशर भी बढ़ेेगा। ''

Advertisement
Advertisement
Advertisement