मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरियाणा में चुनावी जंग की तस्वीर आज होगी साफ

06:13 AM Sep 16, 2024 IST

चंडीगढ़, 15 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में विधानसभा की चुनावी जंग की तस्वीर सोमवार को साफ हो जाएगी। भाजपा नेताओं की मानें तो उन्होंने करीब 85 प्रतिशत असंतुष्टों को मना लिया है, जिन्होंने टिकट न मिलने से नाराज होकर नामांकन किया था। इसी तरह कांग्रेस दावा कर रही है कि उसने 32 बागियों को मना लिया है।
बागियों समेत कई प्रत्याशी सोमवार दोपहर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों को दोपहर बाद चुनाव चिह्न अलाॅट कर दिए जाएंगे। भाजपा की ओर से कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब समेत कई बड़े नेता रविवार को भी बागियों से संपर्क साधकर उन्हें मनाने में जुटे रहे।
इसी तरह, कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कांग्रेस के असंतुष्टों को मनाने में पूरा जोर लगा दिया।
प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 1559 उम्मीदवारों ने 1746 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जांच के दौरान 1221 की उम्मीदवारी वैध पाई गई, जबकि 338 का नामांकन रद्द किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement