मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दवा निर्माता उद्योग संघ ने मंडी के आपदा पीड़ितों को भेजी सहायता

07:55 AM Jul 14, 2025 IST
बद्दी में रविवार को मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत व घरेलू राहत सामग्री को रवाना करते एचडीएमए के पदाधिकारी। -निस

बीबीएन, 13 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दवा उद्योग उत्पादन संगठन हिमाचल ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन मंडी जिले में आई प्राकृतिक आपदा के लिए आगे आई है। पीड़ितों के जख्मों के पर मरहम लगाने के लिए दवा निर्माता उद्योग संगठन ने अन्य चीजों से हटकर इस बार प्रभावितों के लिए यूटिलिटी किट भेजी है। हर किट में घरेलू व रसोई उपयोग में होने वाली 52 चीजें शामिल की  गई है।
प्रदेशाध्यक्ष डा राजेश कुमार गुप्ता, महासचिव मुनीष ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि हमारे सदस्य राहुल बंसल व कार्यालय प्रभारी गुरमिंद्र सिंह ने दिनरात की मेहनत ने यह किटें तैयार की है।
इस कार्य के लिए मंडी जिलाधीश ने सहयोग मांगा था और इसमें राज्य ड्रग कंट्रोलर का भी विशेष सहयोग रहा। राजेश गुप्ता ने कहा कि अभी हमने दो दर्जन किटें भेजी हैं लेकिन भविष्य में भी जिस भी वस्तु या दवा की जरुरत होगी उसमें सहयोग देने के लिए एचडीएमए हर दम तैयार है। यह किटें विशेष तौर पर उन लोगों के लिए तैयार की गई हैं जो औद्योगिक वर्कर बद्दी में काम करते हैं। इसमें एचडीएमए के हर सदस्य ने अपना योगदान दिया है।

Advertisement

Advertisement