मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूसरे के घर में स्मैक रखकर फंसाने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार

07:59 AM Jan 07, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

कैथल, 6 जनवरी (हप्र)
गांव की नशा विरोधी कमेटी के उप प्रधान को फंसाने के लिए उसके घर में स्मैक रखने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नशा तस्कर ने उसके घर में खुद ही स्मैक रख दी और पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने नशा तस्कर को काबू कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 दिसंबर को थाना चीका पुलिस के एसआई सतीश कुमार की टीम को सूचना मिली कि कल्लर माजरा निवासी जरनैल सिंह के घर में घुसते ही दाहिने तरफ चारा काटने के गंडासे के पास दीवार की तरफ पड़ी काली चप्पलों में खुले तौर पर चिट्टा/स्मैक रखी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम ने गांव में जरनैल सिंह के मकान पर छापेमारी की। जहां उन्हें बंता राम और उसकी पत्नी पालो देवी मिली।
उनके सामने गंडासे के पास दीवार की तरफ पड़ी काली चप्पलों को चैक किया तो चप्पल बीच में से कटी हुई थी, जिसमें एक पॉलिथीन में 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बंता राम ने बताया कि किसी ने उन्हें फसाने के लिए नशा उनके घर में रखा है। मौके पर पहुंचे सरपंच और पूर्व सरपंच ने पुलिस को बताया कि बंताराम नशा बेचने का काम नहीं करता है। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ नशा रखने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम ने शक के आधार पर नशा तस्कर कलर माजरा निवासी बैसाखी राम को काबू कर लिया। बैसाखी राम ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया कि वह नशा तस्करी का काम करता है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement