मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डायल 112 की गाड़ी चाेरी करने वाला गिरफ्तार

08:10 AM Oct 12, 2023 IST

यमुनानगर, 11 अक्तूबर (हप्र)
फर्कपुर थाना क्षेत्र में डायल 112 की गाड़ी को पुलिस कर्मचारियों के सामने ही भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि किस मकसद से उसने गाड़ी का चोरी की थी। पुलिस ने उससे गाड़ी की चाबी भी बरामद कर ली है। युवक पर पहले भी कई तरह के मामले दर्ज हैं। एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि जब पुलिस कर्मचारी आरोपी को झगड़े के एक मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे थे। तभी आरोपी युवक डायल 112 की गाड़ी को भगा ले गया था। वह इस गाड़ी को यमुनानगर सेक्टर 18 हुड्डा के पास छोड़कर फरार हो गया।

Advertisement

Advertisement