पुलिस को ट्रिपल मर्डर की झूठी शिकायत देने वाला गिरफ्तार
रेवाड़ी, 10 जनवरी (हप्र)
जिला पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, जो दुर्भावना पूर्ण या आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ झूठी शिकायत कर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज करवाते हैं।
इसी कड़ी में प्रबंधक थाना जाटूसाना द्वारा बुधवार को गांव जाटूसाना में ट्रिपल मर्डर की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को काबू किया गया है। आरोपी की पहचान हेमंत के रूप में हुई है। हेमंत ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके कहा कि उनके गांव में तीन लोगों का मर्डर हो गया है तथा उसे भी कुछ लोग जान से मारने के लिए आए हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से मर्डर के बारे में पूछताछ की तो सूचना झूठी पाई गई। इसके बाद पुलिस टीम हेमंत के मोबाइल नंबरों के आधार पर जानकारी निकालकर उसके घर पहुंची तो वह सोया मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 217 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। एसपी ने कहा कि इस धारा के तहत झूठी शिकायत देने वाले व्यक्ति के लिए सजा का भी प्रावधान किया गया है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति को माननीय न्यायालय द्वारा एक वर्ष तक का कारावास या दस हजार रुपये जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।