For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चेन्नई के युवक को खोजने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम

08:06 AM Feb 07, 2024 IST
चेन्नई के युवक को खोजने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम
Advertisement

शिमला, 6 फरवरी (हप्र)
जनजातीय जिला किन्नौर जिला में पांगी नाला के समीप बीते 4 फरवरी को हुए इनोवा हादसे में लापता वेट्री का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। वेट्री तमिलनाडू के चेन्नई का रहने वाला है। सतलुज की लहरों में समा चुके वेट्री के पिता चेन्नई के पूर्व मेयर हैं और वेट्री के परिजनों ने उनके बेटे का पता लगाने व तलाश में सहयोग करने वालों को एक करोड़ की रकम देने का ऐलान किया है। किन्नौर में पांगी नाला के समीप बीते 4 फरवरी को इनोवा हादसा हुआ था। इनोवा में तीन लोग सवार थे, इनमें से एक व्यक्ति घायल अवस्था में पहले ही दिन मिल गया था। राहत व बचाव कार्य में जुटी पुलिस ने इनोवा के चालक का शव भी बरामद कर लिया है। चालक लाहौल स्पीति जिला से संबंध रखता है। मगर इनोवा में सवार तीसरा युवक वेट्री अभी भी लापता है।
किन्नौर के उपायुक्त डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि हादसे में लापता तीसरा युवक चेन्नई का वेट्री है। एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर माइनस 8 से 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे के तापमान में सतलुज में उसे तलाश रहे हैं। तलाश में पुलिस व होमगार्ड के जवान भी सहयोग कर रहे है और मंगलवार को तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। लेकिन अब तक लापता युवक वेट्री नहीं मिला है। बुधवार को नेवी की टीम भी इस सर्च अभियान में योगदन देने के लिए पहुंचेगी। उपायुक्त ने कहा कि लापता वेट्री के परिवारजनों ने वेट्री को खोजने वाली टीम व सहयोगियों को एक करोड़ रूपये इनाम राशि देने का उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से
मैसेज किया है। उन्होंने बताया कि लापता वेट्री के पिता चेन्नई मे पूर्व मेयर रहे है जिनका नाम सइदाई दुरईसामी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×