मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोलन के व्यक्ति को 40 लाख का चूना लगाने वाला गिरफ्तार

08:05 AM Mar 24, 2024 IST

सोलन, 23 मार्च (निस)
सोलन पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर सोलन के तार फैक्टरी निवासी एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले उत्तराखंड के एक ठग को गिरफ्तार किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन के सदर थाने तार फैक्टरी निवासी श्याम सुंदर गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई कि वर्ष 2010 में उन्होंने कोटलानाला स्थित भारती एक्सा लाइफ ब्राइट प्लस नामक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी मोहन सिंह रावत के माध्यम से एक बीमा पालिसी खरीदी थी। उन्होंने 93 हजार रुपए किश्त के तौर पर आरंभ में दिए थे । इसके उपरांत मोहन सिंह रावत इनके घर पर आया व पुरानी बीमा पालिसी को बंद करके उनके बेटे के नाम से नई बीमा पालिसी बनवा कर कुल राशि 16 लाख 32 हजार 50 रुपए बिना रसीद दिए ले गया। इसके उपरांत भी मोहन सिंह रावत इनसे उपरोक्त बीमे के नाम पर अलग-अलग बहाने बना कर ले गया। आरोप था कि मोहन सिंह रावत से मिलने जब वे पत्नी के साथ चण्डीगढ़ गए तो रावत ने यह कह कर वापस भेज दिया कि कंपनी के सारे कर्मचारी अमृतसर गए हैं, जबकि वास्तव में रावत किसी भी कंपनी का कर्मचारी नहीं था। मोहन सिंह रावत ने धोखाधड़ी व ठगी की नीयत से बीमा करवाने के नाम पर शिकायतकर्ता से कऱीब 40 लाख रुपए ऐंठ लिये। इस शिकायत पर थाना सदर सोलन में आरोपी मोहन सिंह रावत के खिलाफ 5 जनवरी 2023 को धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा शुक्रवार को आरोपी मोहन सिंह रावत (36) को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

Advertisement