मानसून के मौसम में फंगल संक्रमण के उपचार का सटीक उपाय
चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)
मानसून के मौसम में फंगल संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में इसका सटीक उपचार जरूरी है। इस संबंध में स्किन रिवाइव, क्रोनिक फंगल स्किन इंफैक्शन के लिए एक पेटेंट प्राप्त, स्टेरॉयड-फ्री ट्रीटमेंट है। दावा किया गया है कि यह एथनिक द्वारा डेवलप किया गया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट (आईएडीवीएल) के अनुसार मानसून के मौसम में फंगल संक्रमण के प्रति सावधान रहना जरूरी है। ऐसे में कहा गया कि स्किन रिवाइव ने एक अलग रास्ता अपनाया। फार्मूला बादाम अर्क, नारियल तेल, नीलगिरी तेल और कैमोमाइल के संयोजन से बना है, जिसे विशेष तापमान और प्रेशर-आधारित एक्सट्रैक्शन विधियों से प्रोसेस किया गया है। एथनिक के सह-संस्थापक तजिंदर विर्क ने कहा, ‘जहां पारंपरिक दवाएं पूरी तरह प्रभावी नहीं थीं, वहां यह कारगर है।’ इस पेटेंट के नामांकित आविष्कारकों में से एक डॉ. सुनीता कुमारी ने कहा, ‘हमारे क्लीनिकल रिजल्ट्स उन मामलों में स्पष्ट, निरंतर सुधार दिखाते हैं जो कन्वेंशनल थैरेपीज पर विफल हो गए थे।’ बताया गया कि एथनिक की स्थापना तजिंदर विर्क, डॉ. राजोरिया और डॉ. अंकित वात्स्यायन ने की।