For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीरकपुर के लोगों ने विधायक को बताई समस्याएं

09:12 AM Jun 26, 2025 IST
जीरकपुर के लोगों ने विधायक को बताई समस्याएं
जीरकपुर कार्यालय में बुधवार को लोगों की समस्याएं सुनते विधायक कुलजीत रंधावा। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 25 जून (हप्र)
लुधियाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को स्थानीय वीआईपी रोड स्थित कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर रंधावा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें हैं और जिसके तहत पार्टी ने लुधियाना में एक बार फिर जीत हासिल की है और उनका हमेशा प्रयास रहता है कि हलके के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद रंधावा ने आश्वासन दिया कि कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया जाएगा और बाकी समस्याओं का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। रंधावा ने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह समस्या उनके ध्यान में लाए, जिसका वह प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement