रात्रि ठहराव मेें उमरी के लोगों को मिली पक्के मकानों की सौगात
कुरुक्षेत्र, 24 जनवरी (हप्र)
गांव उमरी के लोगों के लिए प्रशासन का पहला रात्रि ठहराव खुला दरबार यादगार बन गया है। इसमें कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान और कुछ लोगों को शौचालय की सौगात मिली है। कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों की सूची डीडीपीओ को तैयार करने के आदेश जारी किए। इस गांव के लोगों को स्पेशल केस के तहत ये सौगात दी जाएगी।
डीसी नेहा सिंह ने वीरवार देर रात पिपली खंड के गांव उमरी में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। डीसी व एसपी वरुण सिंगला के समक्ष उमरी व आस-पास के लोगों ने जिला निर्वाचन विभाग से संबंधित 3, आईटीआई की 1, प्रधानमंत्री सूर्य योजना की 5, यूएचबीपीएन की 4, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की हर घर गृहिणी योजना के लिए 28, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 22, पशुपालन विभाग की 38, उद्यान विभाग के पास 5, जिला समाज कल्याण विभाग की 1, क्रिड की 30, पंचायत विभाग की 1 समस्या काे रखा िजसका मौके पर समाधान किया गया। डीसी नेहा सिंह के समक्ष लोगों ने कब्रिस्तान की चारदीवारी, सीवरेज, गंदगी, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, एक निजी कंपनी द्वारा पैसों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी, बारात घर, चौपालों की रिपेयर, गांव में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास बनवाने, एक कनाल जमीन को पंचायत के हवाले करने के साथ राशन कार्ड बनाने, गैस कनेक्शन दिलवाने, पहचान पत्र ठीक करवाने, पेंशन बनवाने, खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति का विषय रखा। मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, जिला परिषद के सीईओ विरेंद्र चौधरी, नगराधीश डॉ. रमन गुप्ता मौजूद थे।
डीसी ने उमरी की आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण
डीसी के समक्ष ग्रामीणों ने उमरी में सीवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाने का बात रखी। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को आदेश दिए कि सीवरेज की परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। डीसी ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए सिंचाई विभाग के साथ-साथ पंचायत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि तालाब प्राधिकरण के आला अधिकारियों से बातचीत करके तालाब को अमृत तालाब के रूप में विकसित किया जाए। डीसी ने लोगों की समस्याओं पर तुरंत एक्शन लेते हुए आरटीए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव के प्रवेश द्वार पर गंदगी फैलाने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान िलया। एसपी ने ग्रामीणों से अपील की कि उमरी को नशा मुक्त गांव बना कर एक मिसाल कायम करें।