मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान श्रीराम की लीलाओं से बहुत कुछ सीखती है देश की जनता : जितेंद्र भारद्वाज

11:05 AM Oct 12, 2024 IST
सोहना में बृहस्पतिवार रात को रामलीला का उद्घाटन करते हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज। -हप्र

गुरुग्राम, 11 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज का कहना है कि भारत की जनता भगवान श्रीराम की लीलाओं से बहुत कुछ सिखाती है तभी तो भारतीय समाज अभी भी मिलजुल कर सामूहिक रूप से रहता है।
भारद्वाज बीती रात को सोहना में पंजाबी धर्मशाला आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे और सनातन धर्म सभा के सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की लीलाएं सार्थक हैं और आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिलती है। सनातन धर्म सभा के लवली जुनेजा, सतीश संदूजा, विनीत रतड़ा, उमेश जुनेजा, दीपक संदुजा, विवेक बाली, यशपाल वरमानी, रोहिन डूडेजा सहित अनेक सदस्यों ने पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेट कर जितेंद्र भारद्वाज का भव्य स्वागत किया। भारद्वाज ने अपने निजी कोष से 51000 रुपए की सहयोग राशि सनातन धर्म रामलीला कमेटी को भेंट की। इसके पश्चात जितेंद्र भारद्वाज प्राचीन हनुमान बगीची रामलीला ग्राउंड नई अनाज मंडी भी पहुंचे।
इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, हरिओम सिंह छोकर, नंबरदार वीर सिंह खटाना, आदित्य भारद्वाज, अशोक रोहिल्ला, लवली अग्रवाल, राजेश राघव, मोहित भारद्वाज,दीप भारद्वाज, अनिल सैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement