For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब के लोगों के कुछ सवाल हैं : सुरेंद्र राजपूत

07:28 AM May 24, 2024 IST
प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब के लोगों के कुछ सवाल हैं   सुरेंद्र राजपूत
Advertisement

बठिंडा (निस) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बठिंडा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 10 साल से इस कुर्सी पर हैं, लोग कार्यकाल के दौरान हुए अन्याय के सवाल पूछ रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में और अभी चुनाव में भी कांग्रेस से सवाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से लोग 2014 और 2019 में किए वादों के बारे में पूछ रहे हैं, जिन में से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि मोदी जी से पंजाब के किसान सवाल पूछ रहे हैं कि 2014 में किसानों से एमएसपी का किया वादा पूरा क्यों नहीं किया गया किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई। दिल्ली किसान आन्दोलन में 750 शहीद हुए किसानों को मुआवजा क्यों नहीं मिला। उस समय मोदी सरकार ने किसानों पर हुए मुकदमें वापस नहीं हुए। दिल्ली किसान आंदोलन को मोदी सरकार ने वादा करके खत्म करवाया, फिर 2 साल होने के बाद भी एमएसपी का लीगल गारंटी नहीं दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×