मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहले से ज्यादा वोटों से जिताकर विधानसभा भेजेगी पृथला की जनता

10:29 AM Sep 24, 2024 IST
पृथला में सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत को बड़ी माला पहनाकर स्वागत करते ग्रामीण। -निस

बल्लभगढ़, 23 सितंबर (निस)
पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने रविवार को बहबलपुर, लडोली, पियाऊ नंगला, आजाद नगर, भगवान नंगला, नाई नंगला, बढराम, सदरपुर एवं अटेरना में जनसभाओं में शिरकत की, जहां उनका लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथला की 36 बिरादरी का मान-सम्मान मुझे मिल रहा है। दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहा हूं और उम्मीद करता हूं जिस प्रकार पहले आप लोगों ने मुझे जिताकर भेजा इस बार उससे भी ज्यादा वोटों से जिताकर भेजोगे। नयनपाल रावत ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आपसे वादा करता हूं जो भी काम नंगला में रुके हुए हैं, 6 महीने के अंदर उनको पूरा करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि आपने मुझे भी देखा और मुझसे पहले जो विधायक रहे उनको भी देखा। आप स्वयं आकलन करके पृथला विधानसभा क्षेत्र के हित में मतदान करें। नयनपाल रावत ने कहा कि मैं जानता हूं, जिस तरह से आप लोगों का प्यार और सहयोग मिल रहा है, विरोधियों के होश उड़े हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है। इस मौके पर प्यारे, दीन मोहम्मद, राजेश पंवार, दानी सरपंच, जाजरू से अयज डागर, टेकचंद दूधौला, बिजेन्द्र मांदकोल, महेश पंडित, बिजेन्द्र रावत, शेर सिंह, सोमदत्त, राकेश, रवि, मदन, अनिल, श्यामलाल, जोगेन्द्र, मनोज शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement