घरों को टूटने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री निवास तक मार्च करेंगे नयागांव के लोग
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 नवंबर (हप्र)
नयागांव, कांसल, करोरां और नाडा के निवासी अपने घरों को टूटने से बचाने के लिए नयागांव घर बचाओ मंच के नेतृत्व में 24 नवंबर को मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निवास तक मार्च कर सुखना वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए ईको सेंसिटिव ज़ोन (ईएसज़ेड) को 100 मीटर ही रखने की मांग करेंगे।
यह बात राजनैतिक, समाजिक, धार्मिक संस्थायों के साझे मंच ‘नयागांव घर बचाओ मंच’ के चेयरमैन विनीत जोशी ने आज नयागांव में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। जोशी के साथ नयागांव म्यूनिसपल कौंसिल के अध्यक्ष गुरध्यान सिंह, आम आदमी पार्टी के पार्षद गुरप्रीत सिंह पप्पी, अकाली दल के पार्षद गुरबचन सिंह, भाजपा से पार्षद सुरिन्दर बब्बल व प्रमोद कुमार, समाजसेवी दीप ढिल्लों, भाजपा मोहाली के जिला सचिव भूपिंदर भूपी, भाजपा के मंडल प्रधान जोगिंदर पाल गुज्जर व मंडल महामंत्री नरेश तथा संजय गुप्ता, सद शिव मन्दिर कमेटी नया गांव के अध्यक्ष राजकुमार फौजी, नयागांव मार्केट एसोसिएशन के प्रधान उमेश गुलियानी, ज्ञानचंद भंडारी,कामेश्वर साह, फूलचंद मंडल, प्रभु मुखिया,मदन मंडल, सुशील रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।
जोशी ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है की एक ही सरकार के एक ही महकमे के, एक ही विषय के लिए दो मापदंड कैसे हो सकते हैं । वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग पंजाब ने एक तरफ प्रदेश की 13 वाइल्ड लाइफ सेंचुरियों के लिए 100 मीटर का ईएसज़ेड तय किया हुआ है तो दूसरी तरफ सुखना वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए ईएसज़ेड 3 किलोमीटर क्यों।
नया गांव म्यूनिसिपल कौंसिल के अध्यक्ष गुरध्यान सिंह, आम आदमी पार्टी के पार्षद गुरप्रीत सिंह पप्पी, अकाली दल के पार्षद गुरबचन सिंह, पार्षद सुरिन्दर बब्बल, पार्षद प्रमोद कुमार ने घोषणा की कि वे 22 नवंबर को नया गांव म्यूनिसपल कौंसिल की विशेष बैठक कर सुखना वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए प्रस्तावित 3 किलोमीटर के सुखना ईएसज़ेड का विरोध कर इसे 100 मीटर ही रखने का प्रस्ताव पारित करेंगे।