मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लाडवा की जनता सीएम से मांगेगी पिछले पांच साल का हिसाब : मेवा सिंह

08:58 AM Aug 29, 2024 IST
गांव ईशरहेड़ी में विधायक मेवा सिंह लोगों को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करते हुए।-निस

बाबैन, 28 अगस्त (निस)
लाडवा में कांग्रेस विधायक मेवा सिंह का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। हलके में उनकी लोकप्रिय छवि के कारण 36 बिरादरी की जनता विभिन्न दलों को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रही हैं। इसी कड़ी में गांव ईशरहेड़ी में प्रिंस कश्यप, जीत कश्यप, सोनू कश्यप, संजू कश्यप, राकेश, शैलेंद्र, राकेश, बिट्टू, गोल्डी, रोहित, अंकित, राजू, जसबीर, बिंटू, कुलदीप, राजेश आदि लोग भाजपा छोड़कर विधायक मेवा सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। विधायक मेवा सिंह ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से पांच साल सांसद रहे मगर एक दिन भी लाडवा हलके में नहीं गए। न ही लाडवा के मुद्दे एक दिन भी लोकसभा में उठाये। मेवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का लाडवा हलके की जनता इंतजार कर रही है कि वह लाडवा से चुनाव लड़ें और उनसे हिसाब करें। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके की जनता मुख्यमंत्री नायब सैनी को चुनाव में हराकर दोबारा नारायणगढ़ भेजने का काम करेगी। इस मौके पर संजीव भूखड़ी, जगतार सिंह, प्रदीप ईशरहेड़ी, राजू, पूर्व सरपंच मान सिंह, जसपाल सिंह, निर्मल ङ्क्षसह, मामचंद सैनी, बूटा सिंह, राजेश कुमार व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement