नवीन जिंदल और सुशील गुप्ता को करारा जवाब देगी कुरुक्षेत्र की जनता
कुरुक्षेत्र, 19 अप्रैल (हप्र)
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल और इंडिया गठबंधन के सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र की जनता से कोई सरोकार नहीं है। नवीन जिंदल तो दस साल पहले कुरुक्षेत्र छोड़कर चले गए थे और कहते थे कि अब वे राजनीति छोड़कर अपना व्यवसाय देखेंगे। पिछले दस साल में नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र की जनता की कोई सुध नहीं ली और न ही किसी के दुख-सुख में शामिल हुए। कोरोना काल में जब जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी, उस समय नवीन जिंदल कहीं नजर नहीं आए। अब ईडी के दबाव में नवीन जिंदल भाजपा में शामिल होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। दूसरी ओर सुशील गुप्ता को तो कुरुक्षेत्र के गली मोहल्लों के नाम तक नहीं पता। उनका कुरुक्षेत्र से कोई वास्ता नहीं है। दोनों उम्मीदवार दाव लगाने आए हैं लेकिन कुरुक्षेत्र की जनता चुनाव में इनको करारा जवाब देगी। दूसरी ओर मोदी की गारंटी पर बोलते हुए कहा कि मोदी ने दस साल पहले काला धन वापस लाकर प्रत्येक नागरिक के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने का वायदा किया था लेकिन 15 लाख तो क्या आने थे उलटे 500-500 रुपये खर्च करके बैंक खाते खुलवाने पड़े। किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों ने शहादत दी लेकिन नवीन जिंदल कहीं नजर नहीं आए। अब वे मंडी में बोरी ढोकर किसान हितैषी होने की नौटंकी कर रहे हैं।
इससे पहले अभय चौटाला ने यहां एतिहासिक शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में पहुंचकर माथा टेका, पूजा अर्चना की और माता से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो अनुशासित समिति के चेयरमैन शेर सिंह बड़शामी भी उपस्थित रहे।