मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कलायत की जनता ने हमेशा विकास को वोट दिया’

08:04 AM Feb 25, 2025 IST
कलायत में प्रत्याशी मैनपाल सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे मंत्री श्याम सिंह। -निस

कलायत 24 फरवरी (निस)
नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मैनपाल सिंह रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। कोई प्रत्याशी उनके आसपास भी नहीं रहेगा। 27 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह के आगमन से चुनावी माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि कलायत की जनता ने हमेशा विकास को वोट दिया है। भाजपा सरकार ने जो विकास कार्य यहां किए वह पहले की सरकारें नहीं कर पाईं। 2 मार्च को होने वाले चुनाव में जनता भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएगी। इस दौरान लोगों ने मंत्री के सामने कई मांगें रखीं। इनमें कलायत अनाज मंडी का विस्तार, खेतों के रास्ते पक्के करने, चौपालों का निर्माण, पशु अस्पताल निर्माण और तालाबों का सौंदर्यीकरण शामिल रहा। मंत्री ने आचार संहिता का हवाला देते हुए चुनाव के बाद दोबारा आकर मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, प्रत्याशी मैनपाल सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, तुषार ढांडा, अनाज मंडी सुरेंद्र नंबरदार, सोहनलाल, अजीत चहल, जयदीप राणा, ऋषि पाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement