मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बवानीखेड़ा के लोगों ने जेपी को बिठाया पलकों पर : रामकिशन

08:41 AM Jun 07, 2024 IST
हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के चुनाव जीतने पर खुशी मनाते पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी व अन्य कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 जून (हप्र)
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जहां हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रही है, वहीं हलका बवानीखेड़ा में उनकी मेहनत रंग लाई है। बवानीखेड़ा में उन्होंने धनाना में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व गांव खरक में दीपेंद्र हुड्डा की जनसभा कर जयप्रकाश को जिताने का काम किया है। बवानीखेड़ा में रामकिशन फौजी ने अपना वोट बैंक कायम रखते हुए हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को बढ़त दिलाने के साथ भाजपा के रणजीत सिंह चौटाला को झटका देने का काम किया है। जनता में कांग्रेस के प्रति जबर्दस्त उत्साह है। मंत्री के पैतृक गांव खरक के लोगों ने पहली बार कांग्रेस पार्टी की झोली में 2137 वोट डाले। लोकसभा चुनाव में खरक के सरपंच सहित बवानीखेड़ा के कई बड़े गांव के सरपंचों ने रामकिशन फौजी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, जिसका फायदा हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को मिला है। अब इससे साफ हो गया कि आने वाला समय कांग्रेस का है। जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से ऊब चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement