मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अहीरवाल के नेतृत्व का चयन करेगी बादशाहपुर की जनता : राव नरबीर

10:30 AM Sep 15, 2024 IST
अहीरवाल के नेतृत्व का चयन करेगी बादशाहपुर की जनता : राव नरबीर

गुरुग्राम, 14 सितंबर (हप्र)
बादशाहपुर हलके से भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह चुनाव अहीरवाल के नेतृत्व को चुनने का है। अहीरवाल का नेतृत्व तभी मजबूत होगा जब बादशाहपुर की जनता भाजपा को चुनाव में प्रचंड जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर की जनता जानती है कि उनका नेतृत्व 2014 से 2019 तक जब राव नरबीर सिंह के हाथ में था तो कितनी मजबूती से वह अपने क्षेत्र की पैरवी करते थे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि आप बस कमल को खिलाने का काम कीजिये, सरकार में बादशाहपुर की चौधर लाना उनका काम है।
राव नरबीर सिंह शनिवार को गांव डुंडाहेड़ा, नोबल एनक्लेव, कार्टरपुरी, चोमा, बजघेड़ा व सराय अलावर्दी में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम देश के बढ़ते हुए शहरों में से एक है। यहां की आबादी 30 लाख से अधिक हो चुकी है, लेकिन विकास के मामले में अभी भी यहां बहुत से बड़े काम करने की जरूरत है। पिछले 5 साल बादशाहपुर के जो विधायक रहे वह जनता के बीच में आए ही नहीं तो विकास कहां से होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपना प्रतिनिधि ऐसा चुनना चाहिए जो सुलभता से उपलब्ध हो और सुलभता से हमारे लिए विकास के काम करा सके। राव नरबीर सिंह ने कहा कि 2014 से 2019 तक गुरुग्राम की जनता ने विकास होते हुए देखा था। अब यह विधानसभा चुनाव एक बार फिर से गुरुग्राम का भाग्य तय करेगा। जनता ने साथ दिया तो गुरुग्राम में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। इस दौरान डून्डाहेडा में चंदन सिंह नंबरदार, सुरेन्द्र प्रधान, नोबल एन्क्लेव में कैप्टन ब्रहम सिंह, कैलाश कुमार, मनोज यादव, कार्टरपुरी में पूर्व सरपंच यादराम, धर्मपाल यादव, पार्षद राकेश यादव, महेन्द्र नंबरदार, गजराज, डाॅ. ब्रहम प्रकाश यादव, बलजीत यादव, जसवंत यादव, सुबेदा, जगदीश, उदल यादव, चौमा में रूप चंद यादव, हरिकिशन यादव, जयकिशन, अशोक दहिया, जोगिन्द्रपाल दहिया, सुमरत यादव, प्रवीण कटारिया, प्रदीप कटारिया, हर्ष कटरिया, बजघेड़ा में मैहर सिंह राणा, सूबे सिंह, जिले सिंह, समय सिंह, मेहताब सिंह, राज कुमार राणा, मुख्तयार सिंह, सुखबीर कटारिया, भरत सिंह, रामफूल, मास्टर हरिओम, मास्टर हुकुम सिंह, दारा सिंह, मंगल कटारिया आदि मौजूद रहे। सराय अलावर्दी में सरवण नंबरदार, चरण सिंह, चंदन सिंह, ओमबीर, हरिनिवास, करण यादव, महाबीर यादव, हरिराम यादव, आजाद सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement