For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान

07:32 AM Aug 15, 2024 IST
अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान
Advertisement

रेवाड़ी, 14 अगस्त (हप्र)
नगर के नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल से उपचाराधीन 60 वर्षीय बुजुर्ग ने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक अस्पताल की तीसरी मंजिल के टीबी वार्ड में भर्ती था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव काकोड़िया के रहने वाले 60 वर्षीय रामफल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बताया गया है कि पिछले 15 दिनों से वे रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में भर्ती थे। सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर टीबी वार्ड में वे भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। बुधवार सुबह जब उनकी पत्नी पानी लेने के लिए गई तो वार्ड से बाहर आकर तीसरी मंजिल पर रेलिंग से उन्होंने छलांग लगा दी। जब पत्नी पानी लेकर आई तो वे वार्ड में नहीं थे। आसपास तलाश की तो रामफल पार्किंग की तरफ बेसुध पड़ा मिला। महिला ने शोर मचाया अस्पताल में तैनात गार्ड ने तुरंत प्रभाव से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement