For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पटियाला सीट पर आसान नहीं प्रत्याशियों की राह, कड़े मुकाबले के आसार

08:43 AM May 20, 2024 IST
पटियाला सीट पर आसान नहीं प्रत्याशियों की राह  कड़े मुकाबले के आसार
पटियाला सीट से परणीत कौर, डाॅ. धर्मवीर गांधी, डाॅ. बलबीर, एनके शर्मा
Advertisement

राजपुरा, 19 मई (निस)
पटियाला लोकसभा सीट से नामांकन वापस लेने के बाद चाहे कुल 26 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं मगर मुख्य तौर पर चार बढ़ी पार्टियों के प्रत्याशियों, भाजपा से परणीत कौर, आप से डाॅ. बलबीर सिंह, कांग्रेस से डाॅ. धर्मवीर गांधी तथा अकाली दल से आरके शर्मा के बीच ही जंग की सम्भावना है। 4 बार कांग्रेस टिकट पर जीत दर्ज करवाकर सांसद बनीं परणीत कौर, इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं। ‘मोदी लहर’ के अलावा राम मंदिर के मुद्दे पर उन्हें शहरी वोट मिल सकते हैं मगर किसान आंदोलन के चलते गांवों में उन्हें काफी नुकसान होनी की संभावना है। आप उम्मीदवार डा बलबीर सिंह की बात करें तो पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की कथित अनदेखी उन्हें इलाके में भारी पड़ सकती है। बात अगर कांग्रेसी उम्मीदवार डाॅ. धर्मवीर गांधी की करें पटियाला की कुछ विधानसभा सीटों पर आज भी कांग्रेसी कार्यकर्ता कथित तौर पर उनसे नाराज चल रहे हैं। हालांकि उन्हें शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों से वोट मिल सकते हैं, पर मुकाबले में वह कितना खड़े होंगे, यह आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। अकाली उम्मीदवार एनके शर्मा की अपने इलाके डेराबस्सी, ज़ीरकपुर, बनूड़, लालडू आदि में काफी पकड़ है पर अन्य विधानसभा सीटों पर उन्हें कड़े मुकाबले से गुजरना पड़ सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×