मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पार्टी नेतृत्व ने जनता की राय को किया नजऱअंदाज : शारदा राठौर

10:20 AM Sep 13, 2024 IST
पूर्व विधायक शारदा राठौर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरते हुए। -निस

बल्लभगढ़, 12 सितंबर (निस)
बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और कांग्रेस की सशक्त नेता कुमारी शारदा राठौर ने आज समर्थकों के साथ पद यात्रा के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। कुमारी शारदा राठौर को इस बार भी बल्लभगढ़ सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। कुमारी शारदा राठौर ने कहा कि मैंने अपनी पूरी राजनीति को जनता की सेवा और पार्टी के आदर्शों के प्रति समर्पित किया है। आज जब जनता और समर्थकों की राय मेरे पक्ष में थी, तब भी पार्टी नेतृत्व ने उनकी आवाज़ को नजऱअंदाज़ कर दिया। यह न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे समर्थकों के लिए भी एक बड़ा झटका है। वह पार्टी की संभावित उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष पर थीं और जनता का भी व्यापक समर्थन उनके पक्ष में था। लेकिन कल रात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस सीट का टिकट किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दिया।, कुमारी शारदा राठौर की नामांकन रैली बल्लभगढ़ में पंजाबी धर्मशाला से शुरू हुई और उनके समर्थकों ने उनका साथ दिया। यात्रा विभिन्न प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंची।

Advertisement

Advertisement