मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘पार्टी काे जन समर्थन, दुष्यंत चौटाला में अपना भविष्य देख रहे नौजवान’

11:21 AM Jun 22, 2025 IST
नारनौल में चले सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के साथ नये सदस्यों को जोड़ते जजपा हलका प्रधान सुरेंद्र पटिकारा। हप्र

नारनौल, 21 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) जिले में सदस्यता अभियान चला रही है। हलका प्रधान सुरेंद्र पटिकारा के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता अशोक सैनी, विजयपाल, नगर पार्षद संदीप भाखर व सुनील जेवली ने गांव मेहरमपुर व बापडोली गांवों में सदस्यता अभियान शुरू किया। इस अवसर पर हलका प्रधान सुरेंद्र पटिकरा ने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार से व्यापारी परेशान है। हर रोज हरियाणा में व्यापारियों की हत्या हो रही है। गुंडागर्दी पूरे प्रदेश में चरम पर है, रंगदारी मांगी जा रही है। किसान खाद के लिए मारा-मारा घूम रहा है। उन्होंने कहा कि मेहरमपुर गांव में शेरू चौधरी के नेतृत्व में अनिल, ओमप्रकाश, शक्ति सिंह, अंकित जाखड़ व अंशु आदि साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बापडोली गांव में बिल्लू बापडोली के नेतृत्व में शीशपाल, महावीर, दयानंद, मंगल सिंह, अनूप, बाबूलाल आदि को पार्टी की सदस्यता को ग्रहण करवाई गई है।
जिला प्रवक्ता विजय छिलरों ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा में सभी हल्का प्रधान और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ रहे है। जजपा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा हैं और युवा दुष्यंत चौटाला में अपना भविष्य देख रहे है और सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement